लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले की सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। शामली जिले को नया अपर जिलाधिकारी (वित्त) मिला है, वहीं कई नगर निगमों और विकास प्राधिकरणों में भी अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में तनाव: राकेश टिकैत को सिर कलम की धमकी, भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शामली में अब सत्येंद्र सिंह को नया अपर जिलाधिकारी (वित्त) नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले अयोध्या में विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर कार्यरत थे। वहीं, शामली के उप जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें चित्रकूट में नमामि गंगे परियोजना के तहत अपर जिलाधिकारी बनाया गया है।
अनुराग धनखड़ त्रिपुरा के डीजीपी नियुक्त, बड़ौत के निवासी, मुज़फ्फरनगर में है ससुराल
तबादले की विस्तृत सूची इस प्रकार है—
- सत्येंद्र सिंह – सचिव, विकास प्राधिकरण अयोध्या से शामली में अपर जिलाधिकारी (वित्त)
- स्वप्निल कुमार यादव – एसडीएम शामली से एडीएम नमामि गंगे, चित्रकूट
- गंभीर सिंह – एडीएम नगर गाजियाबाद से एडीएम वित्त, आजमगढ़
- हनुमान प्रसाद – एडीएम लखनऊ से एडीएम वित्त, रामपुर
- अमरीश कुमार बिंद – अपर नगर आयुक्त प्रयागराज से नगर मजिस्ट्रेट, बरेली
- राजीव कुमार राय – अपर नगर आयुक्त वाराणसी से उपनिदेशक, मंडी परिषद
- शुभी काकन – एडीएम प्रशासन लखनऊ से उपनिदेशक, मंडी परिषद
- राजीव कुमार शुक्ला – नगर मजिस्ट्रेट बरेली से प्रयागराज
- सुभाष सिंह – एडीएम बागपत से अपर नगर आयुक्त, वाराणसी
- राजेश कुमार गुप्ता – एडीएम बलिया से एडीएम प्रशासन, लखनऊ
- हेम सिंह – एडीएम वित्त रामपुर से सचिव, विकास प्राधिकरण अयोध्या
- वंदिता श्रीवास्तव – चित्रकूट से सचिव, विकास प्राधिकरण बरेली
- विनय कुमार सिंह – एडीएम वित्त प्रयागराज से एडीएम नगर, गाजियाबाद
- योगेंद्र कुमार – सचिव, विकास प्राधिकरण झांसी से उपनिदेशक, मंडी परिषद
- पंकज कुमार श्रीवास्तव – अपर नगर आयुक्त लखनऊ से एडीएम न्यायिक, बागपत
- राजित राम गुप्ता – एसडीएम रायबरेली से एडीएम, बलिया
- नम्रता सिंह – एसडीएम उन्नाव से अपर नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ
- रोशनी यादव – एसडीएम ललितपुर से एडीएम न्यायिक, लखनऊ
ब्रजेश पाठक के DNA पर सपा ने किया विवादित हमला, अखिलेश और पाठक में हुई तीखी जंग
इस प्रशासनिक फेरबदल को राज्य सरकार की सामान्य प्रक्रिया के तहत देखा जा रहा है, जो कि विभिन्न जिलों में प्रशासनिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।