Monday, May 19, 2025

शुकतीर्थ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई विशाल तिरंगा शौर्य यात्रा, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

मोरना (उत्तर प्रदेश)। ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता और भारतीय सैनिकों के सम्मान में रविवार को मीरांपुर विधानसभा के ऐतिहासिक शुकतीर्थ में विशाल तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। इस देशभक्ति से ओतप्रोत यात्रा में साधु-संतों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, हिन्दू संगठनों, समाजसेवियों और गुरुकुल के छात्रों सहित हजारों देशभक्तों ने भाग लिया। हर तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

 

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

यात्रा का शुभारंभ शुकतीर्थ स्थित शुकदेव सिटी से हुआ और इसका समापन कारगिल बलिदानी स्मारक पर श्रद्धांजलि के साथ किया गया। पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत शुकदेव पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने किया। आयोजन के संयोजक अमित राठी ने इसे सैनिकों को सम्मान देने की प्रेरणा बताया और कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा, “हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। हम उनके साहस को सलाम करते हैं।” वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने एलान किया कि तिरंगा यात्रा अब प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना हर नागरिक तक पहुंचे।

विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि “हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। उनके सम्मान के लिए हमारे खून में जुनून है और हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”

उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति:
महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास, कृपालदास महाराज, मंडल अध्यक्ष अरुण पाल, अरुण चैयरमैन, कुंवर देवराज पंवार, प्रधानाचार्य पंकज माहेश्वरी, अरुण कुमार छोटा, विनोद शर्मा, संजय चौहान, पुनीत खोखर, प्रदीप निर्वाल, आदेश कुमार, महेन्द्र चौहान, रामकुमार शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. वीरपाल सहरावत, कल्लू ठाकुर, बिन्नू राठी, अनुज पहलवान, किसान प्रकोष्ठ के चौधरी बृजवीर सिंह, मनोज कुमार, आचार्य प्रेमशंकर मिश्रा, संदीप कुमार तिस्सा, विपुल सहरावत, सतनाम बंजारा, कंवरपाल सिंह, मदन प्रधान, जयकरण गुर्जर, मोनू राणा, जयवीर सिंह, अश्विनी कुमार, योगेश गुर्जर, रवि आर्य, संजीव हाजीपुर सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय