खतौली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव रतनपुरी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस यात्रा में भाग लेकर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और समर्थन जताया।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। पूरे गांव में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों और देशभक्ति गीतों की गूंज रही। तिरंगा लहराते हुए युवाओं और ग्रामीणों ने देशप्रेम की भावना से वातावरण को ओतप्रोत कर दिया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
इस यात्रा में पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मयंक राजपूत, सभासद अमित त्यागी, रवि कुमार, बृजेश राजपूत समेत दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल रहे।