शाहपुर (मुजफ्फरनगर) : अमरनायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कॉलेज परिसर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे पूरी कॉलेज इमारत में करंट दौड़ गया। संयोगवश उस समय छात्र और स्टाफ इमारत के अंदर थे, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बिजनौर में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी
हालांकि, इस घटना में कॉलेज परिसर में लगे सोलर पैनल सहित लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जलकर नष्ट हो गए। कॉलेज अध्यक्ष सतेंद्र बालियान ने बताया कि इस हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए कई बार विद्युत विभाग को लिखित सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुजफ्फरनगर में शौर्य तिरंगा यात्रा में एकजुट हुए भाजपाई, 1000 फीट के तिरंगे में समाया नगर
उन्होंने सवाल किया, “क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? क्या बच्चों के साथ अनहोनी के बाद ही कार्रवाई होगी?” घटना के बाद छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ में गहरा रोष है। प्रधानाचार्य का कहना है कि यदि यह हादसा व्यस्त समय में हुआ होता, तो परिणाम बेहद भयावह हो सकते थे।
मुजफ्फरनगर में कपड़ा व्यापारी का गोली लगा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कॉलेज प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि कॉलेज परिसर के ऊपर से गुजर रही इस हाईटेंशन लाइन को तुरंत हटाया जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की।