मुज़फ्फरनगर। नगर के टाउन हॉल मैदान से निकलकर शहर की सड़कों पर जब 1000 फीट लंबा तिरंगा लहराया तो पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ के नाम से निकाली गई इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा में छात्रों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भागीदारी भी देखने को मिली, जिसने इसे एक सर्वसमावेशी आयोजन बना दिया।
SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई
इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि “यह यात्रा देश की वीरता और पराक्रम को दिखाने का प्रतीक है। हमारी बेटियों और बहादुर सैनिकों ने जिस साहस से पहलगाम की घटना का बदला लिया है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवादियों का सफाया किया है, वह गौरव का विषय है। पूरा देश आज सेना और तिरंगे के साथ खड़ा है।”
यात्रा टाउन हॉल मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस वहीं समाप्त हुई। इसमें 1000 फीट लंबा तिरंगा, जिसे स्काउट एंड गाइड्स के बच्चों ने थामा हुआ था, आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा 250 फीट का एक और विशाल तिरंगा भी यात्रा में शामिल था।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भी इस अवसर पर कहा, “देश की सेनाओं ने आतंकवाद के विरुद्ध जो शौर्य गाथा रची है, उसी के सम्मान में यह यात्रा निकाली गई है। समाज के हर वर्ग, हर समुदाय ने इस यात्रा में सहयोग किया है, जो अपने आप में देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।”
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
इस शौर्य तिरंगा यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आसिफ राही, जो मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह देश का मामला है। जब बात देश और सेना के सम्मान की हो, तो हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह एकजुट होकर देश का साथ दे। आज की यात्रा इसी भावना की मिसाल है।”
यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना को बल देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत की एकता और अखंडता को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती।