मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पचेण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
घटना 15 मई की है जब वादी समर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। वादी का आरोप है कि अभियुक्त अमन ने अपने अन्य साथियों – आकाश, अर्जुन, कुणाल, एलेक्स उर्फ वतन बालियान व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उस पर फायरिंग की। हालांकि वादी बाल-बाल बच गया, लेकिन गोलीबारी से इलाके में भगदड़ मच गई और भय का माहौल बन गया।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर
उसी दिन एक अन्य पीड़िता, श्रीमती अनीता निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी ने भी तहरीर दी कि उसके बेटे यश शर्मा को अभियुक्तगण अमन, वतन बालियान उर्फ एलेक्स, हर्षित, अर्जुन, कुणाल आदि घर से बुलाकर चाऊमीन फैक्ट्री के पास ले गए और वहीं जान से मारने की नियत से गोली मार दी। यश गंभीर रूप से घायल हुआ और क्षेत्र में दहशत फैल गई।
दोनों मामलों में थाना नई मंडी पर क्रमशः मु0अ0सं0 242/25 और 243/25 के अंतर्गत बीएनएस की धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों आकाश पुत्र धर्मेन्द्र,अर्जुन पुत्र धर्मेन्द्र कुणाल पुत्र राजीव (सभी निवासी कूकड़ा, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका साथी अमन, यश शर्मा से पुरानी रंजिश के चलते बदला लेना चाहता था। इसी के तहत योजना बनाकर पहले एक राहगीर पर गोली चलाई गई और बाद में यश को बहाने से घर से बुलाकर गोली मारी गई। हत्या की नीयत से किया गया यह दुस्साहसी कृत्य क्षेत्र में खुलेआम अपराध के तौर पर देखा गया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक यामाहा मोटरसाइकिल (UP-12-BN-5586) बरामद की गई है। वहीं, घटना में प्रयुक्त तमंचा अभी फरार अभियुक्त अमन के पास है।