Thursday, January 16, 2025

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा सिसौली में आज जिला गौतमबुद्धनगर से आए संयुक्त किसान मोर्चा के अनेक नेताओं से आंदोलन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !

आपको बता दें कि जिला गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण मुख्य रूप से नोएडा जेवर एयरपोर्ट के आसपास शहरीकरण व आवासीय भूखण्ड आवंटन के सम्बन्ध में किया गया था जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे आंदोलन के चलते बहुत से किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मुजफ्फरनगर में चरथावल के नगर पंचायत चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन गिरफ्तार, जमानत पर हुए रिहा

आज चौधरी नरेश टिकैत राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू व चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू से मिलकर सभी किसान नेताओं ने अपनी पीड़ा रखी और आगे की रणनीति को लेकर गहन विचार विमर्श किया । विचार-विमर्श के पश्चात चौधरी नरेश टिकैत द्वारा सभी नेताओं को आश्वस्त कराया गया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा

चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू द्वारा जारी हुए बयान के अनुसार यदि 23 दिसम्बर तक गिरफ्तार किसान और किसान नेताओं को नहीं छोड़ा गया, तो सिसौली में हर माह 17 तारीख में होने वाली मासिक पंचायत इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आने वाली 23 दिसंबर को सिसौली में आयोजित की जाएगी और उसी में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार कर बडा निर्णय लिया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो अगली पंचायत गौतमबुद्धनगर में होगी और यदि समाधान नहीं होता, तो हर जगह थाने घेरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत से अनिल तालान, भारतीय किसान यूनियन सम्पूर्ण से पवन तेवतिया, भारतीय किसान यूनियन अखण्ड भारत से महेश कसाना, भारतीय किसान मंच से सुधीर चौहान, भाकियू अजगर से अंकित नागर, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा  विकास, भाकियू  कृषक शक्ति पवन ठाकुर, भाकियू जय जवान जय किसान से देवेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा से निशांत रावल, अंशुमन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

मंदाकिनी, सुधा चंद्रन, अर्शी खान सहित कई हस्तियां 12वें टाइफा अवार्ड 2024 से सम्मानित

बैठक का संचालन राजीव मलिक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, मंडल अध्यक्ष सहारनपुर अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी, जिला अध्यक्ष शामली कलिंदर मलिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा, बागपत से चौधरी इंद्रपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह, मोहित त्यागी, बॉबी त्यागी, राजू पीनना, साहिल खान आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!