बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में बाइक को टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बे के मोहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी 25 वर्षीय फिरोज पुत्र इलियास मजदूरी का काम करता था। फिरोज किसी काम से गांव रसूलपुर दभेड़ी जा रहा था।
मंगलवार दोपहर को बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल फिरोज को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उमरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने बताया कि युवक ने हेलमेट नही लगाया था। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।