मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा साप्ताहिक बंदियों के दिन शहरी बाजारों और मुख्य मार्गों पर नाले व नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के दौरान नाला गैंग के सहारे भगत सिंह रोड की सफाई कराई गई, जिसे परखने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर में शादी के दिन ही हार्टफेल होने से ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शहरी क्षेत्र में सफाई, विकास और जलापूर्ति सहित अन्य कार्यों को सुचारू रखने के लिए लगातार निरीक्षण कर रही हैं। उनके द्वारा मंगलवार को नई मंडी से शहर के शिव चौक तक औचक निरीक्षण करते हए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। सवेरे वो मंडी क्षेत्र में पहुंची और साफ-सफाई को लेकर सफाई नायक को संवेदनशील होकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इसके बाद मंगलवार को शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी होने के कारण नाला गैंग के सहारे नाला-नाली सफाई अभियान को परखने के लिए भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज सवेरे वार्ड संख्या 36, 47 और 49 में सफाई कार्यों का जायजा लिया गया। टिकैत चौक, जानसठ रोड, नई मंडी के बाद शिव चौक से हनुमान चौक तक भगत सिंह रोड पर नाला गैंग के सहारे नाली व नाला-सफाई कार्य को परखा। दुकानदारों और व्यापारियों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने और नाले-नालियों पर सीसी स्लैब हटवाकर लोहे के खुलने वाले जाल लगवाने के लिए भी कहा गया, ताकि सफाई कार्य और जल निकासी में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने व्यापारियों से सीधा संवाद करते हुए उनसे कूड़ा करकट एकत्र करने के लिए दुकानों में डस्टबिन रखने और नालियों में कूड़ा न फेंकने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पालिका के द्वारा नाइट स्वीपिंग के साथ ही शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों पर नाला व नालियों की सफाई के लिए नाला गैंग लगाकर विशेष सफाई अभियान शुरू किया है, जो साप्ताहिक बंदी वाले दिन किया जा रहा है।
रविवार को मंडी और मंगलवार को शहरी क्षेत्र में बाजार बंद रहते हैं, इसी कारण आज भगत सिंह रोड पर नालियों की सफाई कराई गई। कई जगह दुकानों के बाहर नालियों को सीसी स्लैब से कवर्ड किया गया था, जहां सफाई में दिक्कत आ रही है। इनको हटवाकर लोहे के जाल लगवाने के लिए कहा गया है। यह अभियान निरंतर जारी रखा जायेगा, इसमें सभी को सहयोग के लिए भी हम प्रेरित कर रहे हैं। सफाई नायकों से भी उन्होंने गुणवत्तापरक सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सभासद रजत धीमान, समाज सेवी विवेक गर्ग, सुमित पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।