मीरापुर। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान 15,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर ने जानकारी दी कि मीरापुर पुलिस टिगडेरा मार्ग पर राजवाहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन
मुजफ्फरनगर में शादी के दिन ही हार्टफेल होने से ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया और उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की।
पकड़े गए बदमाश की पहचान अमन उर्फ शादाब पुत्र महाराज निवासी मरकज वाली मस्जिद, थाना कांधला, जिला शामली के रूप में हुई। अमन ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अगस्त 2०24 में मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क से आमिर पुत्र सलीम की बाइक चोरी की थी। कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने उसके एक साथी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अमन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तभी से वह फरारी काट रहा
था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 15,००० रुपये का इनाम घोषित किया था। उसने यह भी बताया कि जिस बाइक पर वह सवार था, वह उसने अंबाला से चोरी की थी। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अमन उर्फ शादाब पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शातिर अपराधी है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है। मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।