मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक किशोर के साथ घिनौनी वारदात सामने आई है। आरोप है कि शाहरूख नामक युवक ने किशोर से कुकर्म कर उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़ित किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी शाहरूख बहला-फुसलाकर उनके बेटे को अपने साथ ले गया था। इसके बाद वीडियो बनाकर उसे बार-बार ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा।
परेशान होकर किशोर ने आखिरकार परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद देर रात परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।