मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिमी यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। मंडल प्रमुख शरद कपूर व महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से शिव चौक तक आतंकवाद के पुतले की शव यात्रा निकाली।
शिव चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को जूते-चप्पलों से पीटा और आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान मंडल प्रमुख शरद कपूर व महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान ने कहा कि देश में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियां चिंता का विषय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है और सरकार देशहित के बजाय राजनीति कर रही है।
नेताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब हिंदू समाज पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने कठोर कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में उसे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
नेताओं ने हाल ही में हुए पुलवामा और पहलगाम हमलों का जिक्र करते हुए सरकार से राजनीतिक लाभ के बजाय देशहित को प्राथमिकता देने की अपील की।