मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप कॉल के जरिए दो करोड़ की रंगदारी के प्रकरण से सुर्खियों में आए कुख्यात सुशील मूंछ को लेकर पुलिस फिर से एक्टिव हो गई है और आठ मई तक कोर्ट में पेश न होने पर संपत्ति जब्त किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मथेड़ी निवासी एक लाख के ईनामी सुशील मूंछ व उसके बेटे मनजीत सिंह उर्फ टोनी पर आरोप है कि रीयल स्टेट मैनेजर मनीष से जनवरी महीने में व्हाट्सएप काल के जरिए दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में मंसूरपुर थाने में मनीष ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि दो करोड़ की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
इस मुकदमे में सुशील मूंछ, उसके दोनों बेटों मनजीत सिंह उर्फ टोनी व अक्षयजीत उर्फ मोनी को नामजद कराया गया था, जिसमें पुलिस मोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में सुशील मूंछ व उसके बेटे मनजीत सिंह उर्फ टोनी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं और दोनों की फरारी के चलते अब पुलिस कुर्की वारंट लेने के प्रयास में है।
इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि अगर आठ मई तक दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। कुर्की की उद्घोषणा के नोटिस भी उनके घर पर चस्पा कर दिए हैं। पुलिस की तीन टीमें दोनों को तलाश करने में जुटी है।