बुलंदशहर। बुलंदशहर में एक जूनियर इंजीनियर (जेई) ने महिला एसडीओ का नाम लेकर ‘दे दे प्यार दे’ गाना गाया, जिससे वीडियो वायरल होते ही महिला अफसर भड़क गईं। उन्होंने एमडी से शिकायत की, जिसके बाद जेई संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।
महिला एसडीओ और जेई संजीव दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं। संजीव महिला एसडीओ के अधीनस्थ जेई है।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
8 अप्रैल को बुलंदशहर के 30 बिजली विभाग के जेई लखनऊ में प्रदर्शन के लिए गए थे। इस दौरान बस में कर्मचारी ‘दे दे प्यार दे’ गाने पर डांस कर रहे थे और जेई संजीव कुमार ने भी डांस किया। इस दौरान संजीव ने महिला एसडीओ का नाम लेकर गाने पर ठुमके लगाए।
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बस में ‘दे दे प्यार दे’ गाना बजता है, एक जेई सीट से उठकर डांस करने लगता है। वह जेई संजीव को भी खींच लेता है और दोनों डांस करने लगते हैं। इसके बाद 4-5 जेई और डांस में शामिल हो जाते हैं। इसी बीच संजीव सीट पर बैठ जाता है। वह महिला एसडीओ का नाम लेकर हाथ उठाकर डांस करने लगा, लेकिन किसी ने उसे रोका नहीं, बल्कि तालियां बजाकर उसका साथ दिया।
सुशील मूंछ के 8 मई तक कोर्ट में पेश न होने पर होगी संपत्ति जब्त, 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया और महिला एसडीओ को भेज दिया। वीडियो देखकर महिला अफसर ने मेरठ जाकर एमडी ईशा दुहन से शिकायत की, जिसमें उन्होंने कहा कि वीडियो से उनकी मानहानि हुई है।
चीन ने भारत को दी संयम बरतने की सलाह,कहा- हालात पर रख रहे है करीबी नज़र
इसके बाद, एमडी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की और शनिवार को रिपोर्ट के आधार पर संजीव को दोषी पाया। एमडी ने तुरंत संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया।