मुज़फ्फरनगर, मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में एक विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब विवाहिता के परिजन और अन्य लोग समझौते के लिए ससुराल पहुंचे, तो ससुराल वालों ने उन्हें बंधक बना लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाया, जबकि आरोपी फरार हो गए।
दहेज की मांग पूरी न होने पर किया गया उत्पीड़न
गांव बरला निवासी जुनैद की शादी तीन साल पहले चरथावल थाना क्षेत्र के न्यामू गांव निवासी वारिस की पुत्री से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की थी और विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे। कुछ दिन पहले, दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
समझौते के लिए ससुराल पहुंचे परिजन बने बंधक
विवाहिता के परिजन और कुछ अन्य लोग ससुराल वालों से समझौता करने के लिए बरला पहुंचे, लेकिन ससुराल पक्ष ने उन्हें बंधक बना लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और विवाहिता के परिजनों को बंधन मुक्त कराया। इस दौरान लड़के पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
विवाहिता के परिजनों ने छपार थाना में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने दहेज की अतिरिक्त मांग और मारपीट की शिकायत की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी ससुराल वालों की तलाश जारी है।