Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला के बंद पड़े फ्लैट पर फर्जी दस्तावेज बनाकर किया कब्जा

गाजियाबाद। थाना कौशांबी क्षेत्र के बी-ब्लॉक निवासी बुजुर्ग सरलेश की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों ने बुजुर्ग के बंद पड़े फ्लैट पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा किया है। साथ ही जब बुजुर्ग पीड़िता ने जानकारी होने पर इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली।

 

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

सरलेश ने बताया कि पति की मौत के बाद वह अपने फ्लैट में अकेले रह रही हैं। कुछ समय पहले तबीयत खराब होने की वजह से वह गुरुग्राम अपनी बेटी के साथ रहने लगी थीं। कुछ दिन पहले उन्हें उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके फ्लैट में कुछ लोग आकर रहने लगे हैं। जब वह बेटी के घर से वापस आईं और फ्लैट पर पहुंची तो वहां विजय मोंगा, सौरभ मोंगा और वेदिता सचदेवा नाम के तीन लोग मिले। जब उन्होंने फ्लैट से निकलने की बात कही तो आरोपियों ने उनसे फ्लैट पर कब्जा करने की बात कही।

 

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

बुजुर्ग महिला ने जब पता कराया तो जानकारी मिली की आरोपियों ने पावर ऑफ अटर्नी के फर्जी दस्तावेज बनवाने के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन भी अपने नाम करा लिया था। पीड़िता ने पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें :  ईडी का शिकंजा: एजेएल की 661 करोड़ की संपत्तियों पर कब्ज़े की कार्रवाई शुरू, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ में नोटिस चस्पा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय