वाराणसी – वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार से खींचकर पुलिस अधिकारी की पिटाई की गई है। यही नहीं, जिस वक्त पुलिस अधिकारी को पीटा जा रहा था, उस समय अधिकारी की पत्नी और बच्चे भी वहां मौजूद थे। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
संभल जामा मस्जिद विवाद में आगजनी व फायरिंग, 3 की मौत, CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी घायल
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ तिराहे के समीप कार और ऑटो की टक्कर के बाद कार चालक राजातालाब थानाध्यक्ष के साथ मारपीट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में घायल आटो चालक की शिकायत पर थानाध्यक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
बरेली में गूगल ने दिखाया गलत रास्ता, निर्माणाधीन पुल से गिरी कार, दो भाईयों समेत 3 की मौत
बीते शनिवार को थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी शहर में आ रहे थे। थानाध्यक्ष हरहुआ तिराहे पर पहुंचे ही थे कि उनकी कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई और ऑटो चालक देवी शंकर राय (55)घायल हो गया।
बागपत में रिश्तेदारों के बीच चली गोली, साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा, एक की हालत गम्भीर
थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर ऑटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अपना परिचय भी देते रहे। लेकिन भीड़ में शामिल लोगों ने उनकी नहीं सुनी।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
जानकारी होते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करने के बाद घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए पं. दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा।
आईपीएल नीलामी 2025: पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये में बिके कुल 72 खिलाड़ी
एसीपी पिंडरा ने बताया कि थानाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। थानाध्यक्ष की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अफसर एक्शन में है।