Sunday, May 19, 2024

वृहद् जनप्रचार के लिए सभी न्याय पंचायत एवं नगर पालिका, पंचायत क्षेत्रों के समस्त वार्डों में रथ यात्रा निकलेगी-जिलाधिकारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। योजना के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकसित भारत, संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ-लक्षण लाभार्थियों तक पहुँचना है, जिसमें खास तौर से वंचित व संतृप्त लोगों तक पहुंचाना है। उक्त के साथ ही यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं में लाभ प्राप्त संभावित लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन कर उनके माध्यम से अन्य जनमानस को जानकारी प्रदान करना इसका प्रमुख उद्देश्य है।

इसी के साथ ही स्वच्छता सुविधा आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं जैसे-एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश में यह कार्यक्रम 15 नवंबर से आरंभ हो गया है तथा शासन से कार्यक्रम हेतु तिथि निर्धारित होने उपरांत जनपद में रथ यात्रा समस्त न्याय, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के समस्त वार्ड में पहुंचेगी एवं सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से लाभान्वित एवं प्रभावित व्यक्तियों के माध्यम से जन जागरूक कराने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आयुष्मान भारत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी की साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि।

पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई बस सेवा कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेनों और अमृत भारत स्टेशन योजना इत्यादि योजनाएं सम्मिलित की गई है।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित करते हुए कहा गया की समस्त विभाग अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाली योजनाओं का संतृप्तिकरण करने हेतु तत्पर एवं अभिमुख हो एवं समस्त विभाग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल बनाएं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाए जायेंगे, जिससे आखिरी कड़ी में मौजूद व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं की पहुंच सुगम बनायीं जा सके।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी नगर निकायों में चाहे अमृत योजना के तहत आम लोगों के जीवन में बुनियादी सुधार हो या मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया आदि के माध्यम से उनके व्यावसायिक, आर्थिक कौशल में विकास हो। आयुष्मान भारत योजना और उज्ज्वला योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना हो प्रशासन द्वारा इनके सफल क्रियान्वन के साथ लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभागों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के अवसर के तौर पर लिया जायेगा। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भंगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय