Wednesday, October 2, 2024

नोएडा में 10 हजार वाहनों का कटा चालान, 23 हुए सीज, ट्रैफिक के लिए जागरूक किया

नोएडा । उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत  बृहस्पतिवार को ट्रैफिक पुलिस ने करीब 10 हजार वाहनों का चालान किया तथा 23 वाहनों  को सीज किया। इसके अलावा यातायात पुलिस ने विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक जागरूकता के लिए कार्य किया।
 पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 3289 लोगों का चालान किया गया। बिना सीट बेल्ट पहने 156 लोगों का, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 367 लोगों का, तीन सवारी बैठकर दोपहिया वाहन चला रहे  58 लोगों का, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 31 लोगों का, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 98 लोगों का, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 73 लोगों का, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 84 लोगों का, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 509 लोगों तथा अन्य 333 लोगों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि ग्रेप के अंतर्गत बीएस-3 और बीएस-4 वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 29 वाहनों ,वायु प्रदूषण फैलाने वाले 59 वाहनों, बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के 209 चालान काटे गए। जबकि  5253 ई- चालान किए गए। उन्होंने बताया कि 23 वाहनों को सीज किया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय