मुजफ्फरनगर। जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर बारातियों से भरी बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 20 से अधिक बाराती घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर छपार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दो बारातियों की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह नेशनल हाईवे पर छपार थाना क्षेत्र में बरला बाइपास पर शिवा ढाबे के सामने उत्तराखंड से बारात लेकर आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई, जिसमें लगभग 80 बाराती सवार थे। बस पलटते ही वहां पर अफरातफरी मच गई और बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने शीशे तोड़कर घायल बारातियों को बस से बाहर निकाला। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया और दोनों तरफ
वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर छपार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल बारातियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद काफी संख्या में बारातियों को घर भेज दिया और गंभीर घायलों का उपचार कराया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि छपार
मुजफ्फरनगर में शादी के दिन ही हार्टफेल होने से ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरला हाइवे पर एक बारातियो से भरी हुई बस लक्सर से ग्राम दतियाना, थाना छपार आ रही थी। हाइवे पर 1 मोटरसाईकिल सवार के बचाने को प्रयास मे बस अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। दुर्घटना में बस में सवार 25-3० बाराती घायल हो घये। सूचना पर छपार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटवाकर यातायात को सूचारू कराया।