Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने

मीरापुर। नगर के मौहल्ला मुश्तर्क में स्थित मराठा कालीन 600  वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर का 36 वर्षों बाद स्वामी यशवीर सिंह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर जागरण किया गया था। इस मंदिर के संरक्षण और नियमित देखरेख के लिए मंगलवार को सत्संग भवन मीरापुर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वामी यशवीर महाराज ने की।

मुजफ्फरनगर में शादी के दिन ही हार्टफेल होने से ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बैठक में नगरवासियों की सहमति से 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद शर्मा को नियुक्त किया गया। समिति का मुख्य उद्देश्य मंदिर की देखरेख, नियमित पूजा-अर्चना की व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराना रहेगा।

मुजफ्फरनगर में महिला ने एडीएम पर लगाए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के आरोप, सुप्रीमकोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु !

बैठक के दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यह मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रतिदिन मंदिर में पूजा-अर्चना करें और शांति व समर्पण के साथ इस धार्मिक कार्य में सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर को संरक्षित करने के लिए सभी नगरवासियों की सहभागिता आवश्यक है।

मुज़फ्फरनगर में डीएम के आदेश से व्यापारियों में डर- व्यापारी नेता बोले, शुल्क जमा करो तो खोल सकोगे बंदी के दिन भी बाज़ार !

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर की सफाई, पूजा सामग्री की उपलब्धता और अन्य आवश्यक कार्य समिति के मार्गदर्शन में पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा, मंदिर में समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु अधिक संख्या में मंदिर से जुड़ सकें। इस अवसर पर रामकुमार सैनी, मंटू कौशिक, इंदर कश्यप, डॉ. प्रवीण शर्मा, ब्रज भूषण अग्रवाल, प्रदुम्न शर्मा, नवीन सैनी, नितिन गोयल, सोनू कश्यप, मंटू चौधरी, मधु शर्मा, प्रतीक सैनी, कन्हैया, रमन शर्मा, कृष्ण खटीक, रजनीश, मोहन सैनी समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में फोटोग्राफर से हुई थी लूट, 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए वीडियो कैमरे समेत लूट का माल बरामद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय