मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में पुरकाजी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण व जिला पंचायत की अनुमति के बगैर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार अमित कुमार, राजस्व विभाग, थाना पुरकाजी पुलिस टीम और बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !
प्रशासन को लंबे समय से इस अवैध कॉलोनी को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। जाँच के बाद पाया गया कि उक्त भूमि पर बिना किसी वैध स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और तहसील की टीम के साथ पुरकाजी कस्बे में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर छापेमारी की। पुरकाजी कस्बे में कृषि भूमि पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के कॉलोनी काटी जा रही थी। जांच में पाया गया कि कॉलोनाइजरों ने न तो नगर पंचायत से अनुमति ली थी और न ही जिला पंचायत से कोई परमिशन प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि को बिना अकृषक घोषित किए और धारा 80 के तहत अनुमति लिए बगैर प्लॉटिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बुलडोजर मंगवाया और अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने सख्त चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह की अवैध प्लॉटिंग की गई, तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन को लंबे समय से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। कॉलोनाइजरों द्वारा बिना अनुमति के कृषि भूमि पर प्लॉटिंग केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे पर्यावरण और शहरी नियोजन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसी संकल्प के साथ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्रांतर्गत अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
इस अभियान का उद्देश्य शहरी विकास की दिशा में पारदर्शिता और नियमानुसार व्यवस्था कायम करना है। साथ ही एसडीएम सदर द्वारा अवैध कॉलोनी काटने वाले भू-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।