मेरठ। मेरठ में पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं को पीटने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर वीडियो शेयर किया है। वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि वो दलित महिलाओं के पीटने के मामले में आमरण अनशन करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर डोभाल-वांग यी की बातचीत: एनएसए बोले- ‘आतंक के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी’
बता दें लावड़ में दो भाइयों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस पहुंची तो महिलाओं ने दरोगा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ महिलाओं को भी लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा था। इसके बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान पीड़ित महिलाओं को लेकर एसएसपी के पास पहुंचे। जहां पर एसएसपी से वो नहीं मिल पाए।
नगरोटा सैन्य स्टेशन पर फायरिंग में एक जवान घायल, घुसपैठिए को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी
लावड़ कस्बे में पुलिसकर्मियों द्वारा दलित परिवार की महिलाओं को लाठी से बुरी तरह पीटने का मामला तूल पकड़ गया है। महिलाओं के पीटने का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के कार्यालय पर पहुंचे। विधायक ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो कस्बे में एक बड़ी मीटिंग समाज के साथ करेंगे।
“हम हर स्थिति में पाकिस्तान के साथ”, भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने दिया बड़ा बयान
विधायक ने उच्च अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। विधायक ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सर्व समाज के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।