मोरना। क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी डेंटर मिस्त्री व उसकी दूध मुंही भतीजी की जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान के हमले में उस समय मौत हो गई, जब वह घर में सो रहे थे। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों द्वारा दोनों के शव गांव में लाने के प्रयास किये जा रहे है।
पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी मौ. राशिद ने जानकारी देकर बताया कि उसके परिवार के ही मौ. साहिब व मौ. तौहिद तथा मौ. वाजिद मौ. आसिफ पुत्र शाहिद लगभग 20 वर्षों से जम्मू कश्मीर के राजौरी में रहकर सलून तथा वाहनों में डेटिंग पेंटिंग का काम करते थे, ईद पर साहिब अपने परिवार को गांव में ही छोड़कर वापस काम पर लौट गया था, वही तौहिद अपने परिवार को राजौरी में ही लेकर रह रहा था।
युद्धविराम पर पोस्ट करने के बाद डिलीट करने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप्पी को लेकर ट्रोल हुए सलमान खान
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार गोलाबारी जारी है। शनिवार की सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में साहिब 55 वर्ष व उसकी भतीजी 20 माह की आयशानूर जो अपने कमरे में सोए हुए थे, गोलाबारी में दोनों की मौत हो गई।
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
मौ. साहिब व मासूम आयशा नूर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, साहिब की पत्नी फरहीन तोहिद की पत्नी नईमा, माता रुखसाना, पिता शाहिद तथा छोटा भाई ताबिश आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा दोनों के शव गांव लाने के प्रयास किये जा रहे हैँ