नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि वह भारत–पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते का पूरी तरह पालन करे और चार घंटे के भीतर किए गए उल्लंघन—गोलाबारी, ड्रोन गतिविधियाँ तथा मोर्टार हमले—को तुरंत बंद करे। उन्होंने साथ ही दोहराया कि “पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।”
बयान में मिस्री ने कहा कि हमने अपनी शर्तों पर युद्धविराम को स्वीकार किया था, लेकिन सीमा पार से लगातार हमलों के कारण यह समझौता पहले से ही कम्पित हो गया है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान तुरंत सैन्य कार्रवाई रोके और अधिकारहीन इलाकों से अपनी सेनाओं को हटाए।”
विदेश सचिव ने आगे बताया कि भारत ने उच्चस्तरीय सैनिक एवं कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को अविलंब चेतावनी भेजी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हमलावर गतिविधियाँ जारी रहीं, तो भारत “प्रतिकारात्मक कार्रवाई” करने के विकल्प को पूरी तत्परता से बरकरार रखेगा।
मिस्री ने कहा कि भारत–पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ, भारतीय सेना और वायु रक्षा बलों को हर गैरकानूनी गतिविधि को तत्काल रिपोर्ट करने,एहतियातन गश्त बढ़ाने, और आवश्यकतानुसार सर्जिकल स्ट्राइक या अन्य प्रतिबंधात्मक कदम उठाने
के निर्देश दिए गए हैं।