Thursday, April 3, 2025

थाना लिसाडी गेट पुलिस ने दो बीटीएस कार्ड के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए

मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने बीटीएस कार्ड के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्तों के नाम सुल्तान पुत्र करीमुल्ला निवासी ग्राम रूहासा तहसील सरधना थाना दौराला जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष, अशरफ पुत्र अशार निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 32 वर्ष और इमरान पुत्र इद्दू निवासी ढवाई नगर गली नं0 18 थाना नौचन्दी मेरठ उम्र 22 वर्ष है।

 

 

आरोपियों के पास से दो बीटीएस कार्ड बरामद हुए हैं। जिनमें पहले पर RADIO B28 व  नम्बर, (1P) KRC1610060/1,(S)CN36909497, (21P) R1C 20230324 MADE IN INDIA और दूसरे बीटीएस कार्ड पर ERICSSON(1P)KRC161671/1, (S)CN36909831, (21P)R1B 20230325, RADIO 2219 B28 MADE IN INDIA लिखा है। आरोपियों को 70 फुटा आयशा मस्जिद के पास समर गार्डन से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

अभियुक्त शानू मलिक पुत्र नामालूम निवासी नाले के बराबर वाली गली ढवाई नगर थाना नौचन्दी मेरठ फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा बरामद हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय