Thursday, July 25, 2024

मुज़फ्फरनगर में स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप

खतौली। जीएसटी की चोरी रोकने को कस्बे में छापा दर छापा मारने के क्रम में डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एसआईबी टीम के बुढ़ाना रोड़ स्थित एक बड़े स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही करते ही आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन बुढ़ाना रोड के बड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भूमिगत हो गए।

जीएसटी विभाग द्वारा जीएसटी की चोरी करने वाले बड़े मगरमच्छों को दबोचने के लिए बीते कई माह से कस्बे में छापामार कार्यवाही करके जीएसटी की चोरी पकड़ी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एसआईबी की टीम ने बुढ़ाना रोड़ स्थित एक बड़े स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान पर अचानक छापा मारकर खरीद बिक्री का सारा लेखा जोखा ज़ब्त कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसआईबी टीम की छापेमारी देर रात तक जारी रही। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि स्क्रैप व्यापारी की दुकान और गोदाम से बरामद माल का मिलान इसकी खरीद-बिक्री के बिलों से कराया जा रहा है, जिसके बाद जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,348FollowersFollow
70,109SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय