मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने बांग्लादेशी और म्यांमार से आए संदिग्ध घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों की पहचान और जांच आवश्यक है, लेकिन इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए।
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को दिए गए निर्देशों के अनुसार, इन संदिग्ध अवैध प्रवासियों की नागरिकता की जांच के लिए 30 दिन की समयसीमा तय की गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा, “अगर कोई विदेशी है, तो उसे अपने देश वापस जाना चाहिए। लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि यह पता लगाया जाए कि वे किनकी लापरवाही या मिलीभगत से भारत में दाखिल हुए।”
खतौली में राजबीर सिंह टीटू पर जानलेवा हमला, प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप, हमले की साजिश की आशंका
हरेंद्र मलिक ने यह भी साफ किया कि नागरिकता जैसे गंभीर मसले पर राजनीतिक लाभ-हानि के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। सभी दलों को मिलकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए, ना कि आरोप-प्रत्यारोप में उलझना चाहिए।”
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की मुसीबत बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ सुनवाई के लिए दी सहमति
पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने पर भी दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर चल रही बहस पर भी सपा सांसद ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले की भावना दुश्मनी की हो, तो खेल संभव नहीं। पाकिस्तान हमारे नागरिकों और सैनिकों की हत्या कर रहा है। ऐसे हत्यारे देश से किसी भी स्तर पर संबंध उचित नहीं माने जा सकते।”
ऑपरेशन सिंदूर और यूसुफ पठान का मुद्दा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान का नाम हटाए जाने पर जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो हरेंद्र मलिक ने कहा, “यह ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इस पर फैसला लेना भी उसी पार्टी का अधिकार है।”
नोएडा में GST अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप
हरेंद्र मलिक के इन बयानों से साफ है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे मसलों पर संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी जताया कि राजनीतिक दलों को इन विषयों पर ‘संवेदनशील और ज़िम्मेदार’ भूमिका निभानी चाहिए।