मुज़फ्फरनगर- थाना सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाते हुए अवैध साइलेंसर लगाकर पटाखा जैसी आवाज़ निकालने वाली 7 बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर और थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में चलाया गया।
अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 7 वाहन चालकों पर सख्त कदम उठाए गए। इनमें से 5 बुलेट मोटरसाइकिलें सीज की गईं जबकि 2 का चालान कर कुल ₹71,000 का जुर्माना लगाया गया।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सीज/चालान की गई बुलेट मोटरसाइकिलों की सूची:
खतौली में राजबीर सिंह टीटू पर जानलेवा हमला, प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप, हमले की साजिश की आशंका
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP12 AF 7545 (सीज)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP11 BX 1286 (सीज)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – HR92 7624 (सीज)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP12 AK 5272 (सीज)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP12 AW 5424 (सीज)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP12 BX 1559 (चालान व जुर्माना)
बुलेट मोटरसाइकिल नं0 – UP15 AY 5202 (चालान व जुर्माना)
ऋषभ पंत के फ्लॉप शो पर भड़के संजीव गोयनका, गुस्से में बालकनी छोड़ते वीडियो ने मचाया बवाल
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की आवाज़ें न केवल ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाती हैं, बल्कि राहगीरों के लिए भी असुविधाजनक होती हैं। आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।