नोएडा (उत्तर प्रदेश): नोएडा के GST विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें विभाग के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सतेंद्र बहादुर सिंह को ₹45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ की टीम द्वारा 19 मई 2025 को की गई, जिससे पूरे नोएडा प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह वर्ष 2016 से “रामटेक” नाम की कंप्यूटर रिपेयरिंग फर्म चला रहा है। तकनीकी कारणों से फर्म के 2016-17 और 2017-18 के GST रिटर्न दाखिल नहीं हो सके, जिससे ₹4,55,840 का कर बकाया हो गया था। जब शिकायतकर्ता ने समाधान के लिए GST कार्यालय से संपर्क किया, तो अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने ₹45,000 की रिश्वत की मांग की और धमकी दी कि भुगतान न करने पर कोई राहत नहीं दी जाएगी।
सतर्कता टीम ने शिकायत मिलने पर योजना बनाई और निर्धारित समय पर शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते ही श्री सतेंद्र बहादुर सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, आरोपी अधिकारी द्वारा बताए गए बैंक खाते और उससे जुड़े लेन-देन के अहम दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
अब अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
सतर्कता विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर संपर्क करें। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।