मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना मीरापुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो कुख्यात चोर/लुटेरे मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इन शातिर बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घटना का पूरा ब्यौरा
दिनांक 17 मई 2025 को थाना मीरापुर पुलिस टीम सम्भलहेड़ा-कुतुबपुर नहर पटरी क्षेत्र में संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। परंतु वे भागने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई, जिसके बाद दोनों युवकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
गिरफ्तार/घायल बदमाशों के नाम:
- सुरेन्द्र पुत्र हरीदास कश्यप, निवासी गणेशपुर, थाना सरधना, मेरठ
- इरफान उर्फ गोलू पुत्र रशीद, निवासी सद्दीकपुर, थाना पिलखुवा, हापुड़ (हाल निवासी तहसील रोड, सरधना, मेरठ)
दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
बरामद सामग्री:
- 2 अवैध तमंचे
- 4 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस (315 बोर)
- 1 मोटरसाइकिल
अपराधिक इतिहास:
सुरेन्द्र: इस बदमाश पर 47 मुकदमे दर्ज हैं जो विभिन्न जनपदों में चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और विद्युत अधिनियम जैसे गंभीर धाराओं में हैं। उसका अपराध रिकॉर्ड मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद में फैला हुआ है।
इरफान उर्फ गोलू: इस पर भी 14 संगीन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि शामिल हैं। इसके भी आपराधिक मामले मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और बागपत में पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी के पीछे की रणनीति
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे ट्रांसफॉर्मर व विद्युत उपकरणों की चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला एक संगठित गिरोह चलाते हैं। वे मुजफ्फरनगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा,उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक सपन चौधरी, उप निरीक्षक विवेक चौधरी,हे0का0 कालूराम यादव, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 सचिन कुमार शामिल रहे।