शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया जब नहर में नहाने गए दो सगे भाई विशाल (15) और अनुज (18) की डूबने से मौत हो गई। दोनों स्कूल की छुट्टी का लाभ उठाकर गर्मी से राहत पाने नहर में नहाने गए थे।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
बताया जा रहा है कि पूर्वी यमुना नहर में नहाते समय दोनों भाई गहरे गड्ढे में चले गए और डूब गए। मौके पर मौजूद अन्य युवक उन्हें खोजते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में ग्रामीणों ने शव बरामद किए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
दोनों भाई आरके इंटर कॉलेज के छात्र थे। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।