शामली। कस्बा बनत निवासी महिला जाहिदा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए तीन युवकों पर उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर 3.15 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत पति को मुआवजे में मिले रुपये पुत्र गुलजार के खाते में जमा थे, जिन्हें तीनों युवकों ने एटीएम से निकाल लिए।
रुपये मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। महिला ने मांग की है कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई कर रुपये वापस दिलवाए जाएं।