नोएडा। थाना ईकोटेक-3 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 6 वर्षीय बेटी को उसके देवर सहित तीन लोग घर से अगवा कर ले गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि श्रीमती अनीता निवासी कृष्णा कॉलोनी ने थाना ईकोटेक-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 6 वर्षीय बेटी रितु को उसका भतीजा विशाल, उसका देवर उपेंद्र मोटरसाइकिल पर बैठाकर बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए कह कर गया था। उसने बच्ची को ले जाने के लिए मना किया था, लेकिन उसके देवर उपेंद्र ने उसका साथ दिया तथा भांजा मनोज ने उसकी बच्ची को विशाल की मोटरसाइकिल पर उठा कर बैठा दिया था।
उनका आरोप है कि उसकी बेटी कल से लापता है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर विशाल, मनोज और संकेत तथा उपेंद्र के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।