गोरखपुर। स्टार हाइब्रिड स्कूल तारामंडल गोरखपुर में विद्यार्थियों को माक ड्रिल के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक्स वारंट ऑफिसर दिलीप कुमार सिंह एवं एक्स फ्लाइंग ऑफिसर रामकुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों को युद्ध के समय रखने वाली सावधानियां के बारे विस्तार से बताया और विद्यार्थियों से 1965 और 1971 के समय हुए युद्ध के बारे मे भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मिशन सिंदूर के सफलता पूर्वक संपन्न हो जाने पर पूरा देश जाबाज सैनिकों को बधाई दे रहा है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने बताया कि हमारी सेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैनिक ताकत है जिसके सामने पाकिस्तान नहीं टिक पाऐगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य मिसैल रिचर्ड्स ने सबका आभार जताते हुए भारतीय सेना को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सुरूची शुक्ला,अर्चना शुक्ला, सोनाली शाही, अमान, सरफराज, के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।