Wednesday, February 26, 2025

सिसौली में जाट आरक्षण और सामाजिक कुरीतियों पर होगी महापंचायत, प्रचार रथ रवाना

मुजफ्फरनगर। जाट आरक्षण और सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर 30 मार्च 2025 को सिसौली में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस पंचायत की तैयारियों को लेकर आज 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के शुभ अवसर पर नवीन मंडी स्थल से एक प्रचार रथ को रवाना किया गया। जनपद जाट महासभा के संरक्षक मंडल एवं जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को जिले के विभिन्न गांवों में जनजागरण के लिए भेजा।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

जिला महासचिव ओंकार अहलावत ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के हर गांव में जाकर जाट समाज के लोगों को 30 मार्च को सिसौली में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में जाट समाज के आरक्षण को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे, इसलिए अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति आवश्यक है।

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि इस महापंचायत में देशभर के जाट प्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों, वर्तमान एवं पूर्व मंत्रियों, और खाप चौधरियों को आमंत्रित किया जाएगा, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों। उन्होंने बताया कि “यह महापंचायत जाट समाज के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, इसलिए सभी को इसमें शामिल होना चाहिए।”

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

जयवीर सिंह और धर्मेंद्र तोमर ने युवाओं से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पंचायत युवाओं के भविष्य को तय करने वाली है, इसलिए समाज के युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी एकजुटता का परिचय दें।

 

बिट्टू सिंह खेड़ा और यशपाल सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जाट समाज को उम्मीद है कि आने वाले सत्र में सरकार जाट आरक्षण को लेकर एक अध्यादेश लाएगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में एससी-एसटी समुदाय के लिए विशेष अध्यादेश लाकर उन्हें लाभ पहुंचाया था, उसी तरह जाट समाज के लिए भी ऐसा निर्णय लिया जाना चाहिए।

 

इस मौके पर धर्मवीर बालियान, ओंकार सिंह अहलावत, जयवीर सिंह, धर्मेंद्र तोमर, देवी सिंह संभलका, रामपाल सिंह वर्मा, बिट्टू सिंह खेड़ा, राकेश बालियान, राधेश्याम बालियान, यशपाल सिंह, सतवीर सिंह, संजीव प्रधान, प्रविंदर दहिया, रजत कुमार, नरेंद्र पवार, पंकज राठी, श्रद्धा पाल सिंह, सुंदर पाल सिंह, भारत कोकर, अमित चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील बालियान सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय