Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर की सिसौली में 30 मार्च को होगी जाट पंचायत, सभी जनप्रतिनिधि होंगे आमंत्रित, प्रचार वाहन किया रवाना

मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल से जाट आरक्षण को लेकर सिसौली में 30 मार्च को होने वाली पंचायत के लिए एक प्रचार रथ को जनपद जाट महासभा के संरक्षक मंडल व जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

जिला महासचिव ओमकार अहलावत ने बताया कि यह प्रचार रथ जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर जन जागरण करते हुए जाट समाज को सिसौली पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा, जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि देश के जितने भी जाट प्रतिनिधि एमपी, एमएलए, वर्तमान या पूर्व मंत्रियों सहित समाज के सभी सम्मानित गणों, खाप चौधरी को निमंत्रण भेजा जाएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हैं।

ताजमहल के अंदर महिला ने किया शिवलिंग स्थापना और जलाभिषेक, बम बम भोले के जयघोष से गूंजा परिसर

जयवीर सिंह व धर्मेंद्र तोमर ने युवा साथियों से अपील की कि 3० तारीख में होने वाली पंचायत में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा, क्योंकि यह पंचायत युवाओं का भविष्य तय करेगी। बिट्टू सिखेड़ा और यशपाल सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि हमें उम्मीद है, आने वाले सत्र में सरकार जाट आरक्षण का एक अध्यादेश लाएगी, जिस तरह सरकार ने पिछले कार्यकाल में एससी-एसटी का अध्यादेश लाकर के एससी समाज को एक तोहफा दिया था, इस प्रकार जाट समाज को भी सरकार खुश करने का कार्य करेगी।

मुजफ्फरनगर में डेयरी मालिक पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, 3 गिरफ्तार
इस अवसर पर देवी सिंह सिभालका, रामपाल सिंह वर्मा, बिट्टू सिखेड़ा, राकेश बालियान, राधेश्याम बालियान, यशपाल सिंह, सतवीर सिंह, संजीव प्रधान, प्रविंदर दहिया, रजत कुमार नरेंद्र पवार, पंकज राठी, श्रद्धापाल सिंह, सुंदर पाल सिंह, भारत खोकर, अमित चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील बालियान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय