Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका  में नयी मंडी के वार्ड 36 की बीजेपी सभासद पारुल मित्तल ने पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके निकम्मेपन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पालिका अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ताजमहल के अंदर महिला ने किया शिवलिंग स्थापना और जलाभिषेक, बम बम भोले के जयघोष से गूंजा परिसर

सभासद पारुल मित्तल ने साफ शब्दों में कहा, अब किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि पालिका सिर्फ दिखावटी काम कर रही है। आए दिन लोग बंदरों और कुत्तों के हमले का लोग शिकार हो रहे हैं, लेकिन पालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका में खुद सभासदों की ही सुनवाई नहीं हो रही, तो आम जनता किस उम्मीद में रहे कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

नगर पालिका के इस ढुलमुल रवैये के खिलाफ सभासद पारुल मित्तल के इस कदम से अब शहर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

मुजफ्फरनगर में डेयरी मालिक पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, 3 गिरफ्तार

इसके बाद नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि शहर की जनता के हितों की रक्षा के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी नकारात्मक मानसिकता के कारण लगातार जनहितों के लिए किया जा रहे कार्य को अनदेखा करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय आरोप लगाकर जनता को गुमराह और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

शिव चौक पर महाआरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, महाशिवरात्रि पर शिव चौक को आकर्षक तरीके से सजाया गया

उन्होंने कहा कि वह खुद जानती हैं कि शहरी क्षेत्र में बंदर और आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर है, इसके लिए पालिका ने सबसे पहले बंदरों को पकड़वाने के लिए काम किया और क्योंकि आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कोई नियम नहीं है, लेकिन फिर भी हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इसका समाधान तलाशने में जुटे हुए हैं। पालिका दूसरे चरण में बंदर पकड़ो अभियान गुरुवार से प्रारंभ कर रही है, इससे पहले अभियान में ढाई सौ बंदरों को जंगल में छुड़वाया जा चुका है।

मुजफ्फरनगर में श्रद्धा के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, समस्त शिवालयों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भारी

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों और बंदरों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को उठाते हुए एक महिला सभासद पारुल मित्तल द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा बोर्ड मीटिंग में बंदरों से निजात दिलाने के लिए आवाज उठाई गई थी, लेकिन पालिका ने कोई काम नहीं किया और उन्होंने इसी कारण बोर्ड बैठक में जाना ही छोड़ दिया है, इसी को लेकर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि पालिका प्रशासन जनहितों के लिए संवेदनशील होकर काम कर रहा है।

पूर्व विधायक संगीत सोम का बड़ा बयान, ‘बाबर और औरंगजेब को मानने वाले महाकुंभ में कुछ गलत ढूंढने का प्रयास कर रहे

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए संपूर्ण बोर्ड एक साथ रहते हुए अनेक फैसला ले रहा है। पालिका द्वारा शहरी क्षेत्र से बंदरों को पकडऩे का अभियान बहुत पहले शुरू कर दिया गया है। बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद पालिका द्वारा अन्वी एंटरप्राइजेज को बंदर पकडऩे का ठेका दिया गया है जिसमें प्रति बंदर 500  का भुगतान पे किया गया है। मीनाक्षी स्वरूप ने बतलाया कि पहले चरण में ठेकेदार फर्म के द्वारा विशेष टीम बुलाकर शहरी क्षेत्र में अभियान चलाते हुए ढाई सौ बंदरों को पकड़ा गया था और इनको शुकतीर्थ जंगल में छोड़ा जा चुका है। इस अभियान का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।

सिसौली में जाट आरक्षण और सामाजिक कुरीतियों पर होगी महापंचायत, प्रचार रथ रवाना

चैयरपर्सन ने बताया कि गुरुवार 27 फरवरी से इसका शुभारंभ शहर के वार्ड 49 से किया जाएगा। टीम अपनी तैयारी के साथ शहर में आ चुकी है बुधवार को महाशिवरात्रि होने के कारण यह अभियान शुरू नहीं किया जा सका है। इसके साथ ही शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए भी पालिका पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

मुजफ्फरनगर में डाक कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़, पुलिस ने घायल को भीड़ से बचाया

लेकिन पशु क्रूरता नियमों के चलते आवारा कुत्तों को पकड़ नहीं जा सकता है, इसके लिए बने नियमों के अनुसार उनकी नसबंदी करने पर हमने विचार किया है। इसके लिए हमने स्वास्थ्य विभाग से विशेषज्ञ चिकित्सक और टीम की मांग की है। शीघ्र ही टीम मिलने का आश्वासन पालिका को मिला है, टीम मिलने के बाद पालिका शहर के सभी वार्डों में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का काम करेगी ताकि इनके प्रजनन को रोका जा सके।

गाजियाबाद : अनैतिक देह व्यापार में शामिल एक महिला गिरफ्तार, तीन पीड़ितों को किया गया रेस्क्यू

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हम सभी जनता के प्रति अपने दायित्वों से बंधे हैं। हमें जनता के हितों के लिए बोर्ड बैठक में आकर अपनी बात रखनी चाहिए। बोर्ड बैठक में ना आना या इसका बहिष्कार करना यह साबित करता है कि ऐसी सोच के लोग जनता के हितों के प्रति ना तो वफादार हैं और ना ही जनता के दिए गई, जिम्मेदारी को निभाने के काबिल हैं। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेना किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। हमें जनता के बीच रहकर चुनौतियों से निपटते हुए जनता के लिए काम करना है, इसीलिए जनता ने वोट देकर हमें यहां भेजा है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता की हर समस्या के लिए पालिका प्रशासन अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करेगा। कोई भी व्यक्ति अभियान के दौरान अपने क्षेत्र में बंदर पकड़वाने के लिए पालिका के मुख्य कार्यालय या स्वयं उनके कैंप कार्यालय पटेल नगर आकर अपनी समस्या रख सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय