Thursday, February 27, 2025

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की

खतौली। बेखौफ बदमाशों ने ग्रामीण युवक की बेरहमी से पिटाई करके इसका कीमती मोबाइल और हजारों की नगदी लूट ली। पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है।

मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल

जानकारी के अनुसार थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत का रहने वाला युवक वरुण मंगलवार रात 8 बजे बाईक द्वारा खतौली से अपने गांव वापस लौट रहा था। बताया गया कि खतौली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वरुण को आतंकित करके रोक लिया। बदमाशों ने वरुण की बेहरमी से पिटाई करके इसके पास मौजूद पांच हज़ार की नगदी के अलावा इसका 26 हज़ार कीमत का मोबाईल फोन लूट लिया।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त ने राहगीरों के मदद से अपने साथ हुई वारदात से परिजनों को अवगत कराया। आनन-फानन मौके पर पहुंचे परिजन वरुण को लेकर खतौली थाने पहुंचे। पीडि़त वरुण से जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में इधर-उधर भागदौड़ की, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ पाए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय