मोरना। कॉलिज से लौट रहे छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता ने फैसला हो जाने की बात बताकर पुलिस से कार्रवाई को समाप्त करने की मांग थाने पर आकर की।
भोपा स्थित जनता इंटर कॉलिज के छात्रों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें भोपा निवासी सलमान ने मुकदमा दर्ज कराकर बताया था कि बीते 11 फऱवरी को उसके छोटे भाई अनस को लेने के लिए फिरोज स्कूटी द्वारा कॉलिज गया था। आरोप है कि वहां प्रशांत, कार्तिक, दिवाकर, अक्ष राठी व अज्ञात ने अनस के साथ मारपीट की। वहीं क्षेत्र के गांव कासमपुरा निवासी सतनाम ने प्रशांत के साथ मारपीट करने का आरोप उजेब, अनस, उवेश, मिसबा उल सहित पांच अज्ञात पर लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुजफ्फरनगर में डेयरी मालिक पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, 3 गिरफ्तार
बुधवार को थाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी, पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू, नईम अंसारी, रॉबिन त्यागी, भूरा चौधरी, रियाज अली, फैजान, दिलशाद, बॉबी राठी, शमशाद आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मामले मे फैसला हो जाने की बात बताते हुए पुलिस से अब कोई कार्रवाई न करने की मांग की।
ताजमहल के अंदर महिला ने किया शिवलिंग स्थापना और जलाभिषेक, बम बम भोले के जयघोष से गूंजा परिसर
एसएसआई नरेश कुमार ने भाकियू के लोगों से कहा कि मुकदमा पंजीकृत हो गया है। कानूनी रूप से समझौते की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। आश्वासन के बाद भाकियू कार्यकर्ता वापस लौट गए थे ।