थानाभवन। नगर में जय माता दी सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर सनातन शिव हनुमान मंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नवनिर्मित सत्संग हाल का विधिवत् लोकार्पण किया।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
मंदिर के पुजारी पंडित देवेंद्र शर्मा के सान्निध्य में हनुमान जी का श्रृंगार किया गया और हवन यज्ञ में समिति के सदस्यों तथा अन्य श्रद्धालुओं ने आहुति दी। इस आयोजन में नगर निवासी प्रदीप गर्ग और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप गर्ग द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बनवाए गए सत्संग हाल का लोकार्पण किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि संकट मोचन हनुमान ऊर्जा, शक्ति, ज्ञान, भक्ति और बल के प्रतीक हैं और भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त भी हैं। बजरंगबली की भक्ति से न केवल उनकी विशेष कृपा मिलती है, बल्कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
दिन में समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में नगर की अग्रवाल धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायकों ने सुंदरकांड के बाद बजरंगबली को समर्पित भजन प्रस्तुत किए। गायकों में रोहित नादान (सहारनपुर), मनन जुनेजा, सिद्धार्थ वत्स (थाना भवन), और संजीव दिलवाला (दिल्ली) शामिल थे, जिन्होंने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
हनुमान जन्मोत्सव के इस आयोजन में कुलदीप गर्ग (पत्रकार), पंडित देवेंद्र शर्मा, पंकज बंसल, अंश गोयल, ललित जुनेजा, अंकित अरोरा, अमित अग्रवाल, हरीश सैनी, अभय तिवारी, वासु जुनेजा, बलराज कुमार, सचिन कुमार, सुमित गोयल, मोंटी साजियान सैनी, मनोज भटनागर, प्रियंग गर्ग और अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संजय कुमार शर्मा, अनुज संगल, अंकित गुप्ता, पंकज बंसल, अनुराग बंसल, अर्जुन राणा, प्रदीप गर्ग, संदीप गुप्ता, रविंद्र गोयल, पवन गौतम, राकेश कांबोज, ऋतिक भारद्वाज, महेश गोयल, सुशील गर्ग, संजीव चावला, सुभाष सिंघल, सुरेंद्र गर्ग, गीता रानी, निधि जुनेजा, डिम्पल अनेजा, राधिका चावला, सरिता गर्ग, सुनीता, अंजली शर्मा, निधि गोयल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।