Thursday, May 8, 2025

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाकों में छुट्टी और सतर्कता बढ़ाई

जयपुर। भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बीती रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जबकि जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली चार फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

 

 

रद्द की गई फ्लाइट्स में

जयपुर से सुबह 5:50 बजे चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-7742),

सुबह 9:10 बजे चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट (6E-7718),

शाम 7:50 बजे चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट (6E-7414),

ओमान एयर की मस्कट जाने वाली फ्लाइट (OV-796)शामिल है। साथ ही, सुबह 6:15 बजे

बीकानेर एयरपोर्ट से भी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया।

बीकानेर और बाड़मेर जिलों में जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। इन दिनों चल रही फाइनल परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेर में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही, सभी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने और नियमित रूप से कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

 

बीकानेर में आज मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को भाग लेना पड़ सकता है। आगामी आदेश तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी, चाहे वह पहले से छुट्टी पर ही क्यों न हो।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरस्ट्राइक के बाद एक्स पर लिखकर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि ‘शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।

विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥ भारत माता की जय’।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने बाद बाड़मेर में सुरक्षा की प्रथम पंक्ति बीएसएफ को अलर्ट किया गया है। बॉर्डर पर फाइटर जेट गुजर रहे है। इसके बाद एहतियात के तौर पर एअर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

भारत-पाक बॉर्डर से सटे बाड़मेर जिले के बालोतरा समेत प्रदेश के कई शहराें में अलसुबह से जश्न मनाया जा रहा है। सैकड़ों युवा मुख्य स्थानाें पर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं। इस दौरान भारत माता की जय… पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

बॉर्डर वाले इलाकों में लोगों को देर रात फाइटर जेट्स की काफी आवाजें सुनाई दीं। देर रात करीब 1:30 बजे भारी हलचल शुरू हुई। जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में आकाश में लड़ाकू विमानों का शोर गूंजता रहा। एयर स्ट्राइक के बाद भी जोधपुर सहित बॉर्डर के इलाकों में आसमान में फाइटर जेट उड़ते रहे।

जैसलमेर एयरबेस पर हाई अलर्ट के बाद एयर डिफेंस सिस्टम फुल एक्टिव मोड में है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय