आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शांति सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से शाही जामा मस्जिद में गुरुवार की रात थैले में मांस का टुकड़ा रखने की साजिश काे पुलिस ने बेनकाब कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर साजिशकर्ता नजरूद्दीन काे गिरफ्तार किया है।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि मंटाेला थाना अंतर्गत शाही जामा मस्जिद परिसर में एक थैले के अंदर से पशु का कटा हुआ सिर शुक्रवार काे देखा गया। इसकी जांच में साैहार्द बिगाड़ने की साजिश का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में मुंह पर रुमाल और चश्मा पहन कर स्कूटी से आए युवक ने यह बैग गुरुवार देर रात रखा था। युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गई। पुलिस ने टीला नंदराम मंटोला निवासी नजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसकी इस हरकत के पीछे का मकसद क्या था। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की जा रही है।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
इस मामले में जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी ने बताया कि आज सुबह जुमे की नमाज के लिए लोग जब मस्जिद पहुंचे ताे एक कोने में रखे थैले से खून टपक रहा था। साजिश की आशंका के चलते इसकी सूचना पर वाे और कमेटी के अन्य सदस्य मस्जिद पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस ने थैला रखने वाले काे पकड़ लिया है।