Sunday, April 13, 2025

अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार

अयोध्या । श्रद्धा और आस्था की प्रतीक नगरी अयोध्या उस समय शर्मसार हो गई , जब राम जन्मभूमि के निकट एक गेस्ट हाउस से महिलाओं की गोपनीयता भंग करने का चौंकाने वाला मामला शुक्रवार को सामने आया। वीवीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर 3 के पास स्थित इस गेस्ट हाउस में ठहरी महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि वहाँ कार्यरत युवक ने बाथरूम में छिपकर आपत्तिजनक वीडियो बनाए।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10.87 अरब डॉलर बढ़कर 676.27 अरब डॉलर पर

घटना शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है, जब एक महिला स्नान कर रही थी। उसे बाथरूम के बाहर किसी की मौजूदगी का आभास हुआ। महिला के शोर मचाने पर अन्य श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और वहाँ कार्यरत सौरभ नामक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। सौरभ बहराइच का निवासी है और काफी समय से इस गेस्ट हाउस में नौकरी कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मुज़फ्फरनगर के सभी स्कूल आज 12 अप्रैल को रहेंगे बंद, शहर में गूंजेगी श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भक्ति की धुन

रामजन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में सौरभ के मोबाइल से कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें से कुछ कथित तौर पर गेस्ट हाउस के बाथरूम में रिकॉर्ड किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में 10 वीडियो मिले हैं, और पुलिस अब साइबर विशेषज्ञों की मदद से गहन जांच कर रही है।इस घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि अयोध्या की धार्मिक छवि को भी धक्का पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें :  मीरजापुर में सड़क हादसा,बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिरा,मौत

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

स्थानीय लोगों और भक्तों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। वहीं प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी गेस्ट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली की समीक्षा के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गेस्ट हाउस के प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय