Thursday, November 14, 2024

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही : अनुच्छेद-370 पर प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर निशाना

पुणे – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को बहाल करने की मांग करके “पाकिस्तान की भाषा” बोल रही है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”अनुच्छेद-370 को कोई वापस नहीं ला सकता। हमने इसे जमीन में गहराई में दफन कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि देश कभी अनुच्छेद-370 की बहाली की मांग का समर्थन नहीं करेगा।

मोदी ने कहा, ”कांग्रेस ने अनुच्छेद-370 को फिर से लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है। जो लोग देश को संविधान की प्रति दिखा रहे हैं और महाराष्ट्र में कोरी किताबें बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने (कांग्रेस) देश पर छह-सात दशक तक शासन किया, लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर का बनाया संविधान पूरे भारत में लागू क्यों नहीं किया गया?”

उन्होंने कहा, ”जनता के आशीर्वाद से आपके सेवक मोदी ने अनुच्छेद-370 को जमीन में दफन कर दिया है। अनुच्छेद-370 ने कश्मीर को भारत से अलग किया और कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद को बढ़ावा दिया।”

मोदी ने कहा, ”अनुच्छेद-370 भारत के संविधान को कश्मीर में लागू करने की इजाजत नहीं देता था। भाजपा ने अनुच्छेद-370 हटाया और तिरंगा फहराया। हमने कश्मीर में शांति बहाल की और अलगाववादियों के मंसूबों पर फेर दिया।”

उन्होंने कहा, ”कर्नाटक में कांग्रेस ने झूठ बोला और लोगों से उन्हें वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार बनाई, लेकिन अपने वादे पूरे नहीं कर पाए। इसके बजाय, वे कर्नाटक में जबरन वसूली अभियान चला रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ”कर्नाटक में आए दिन घोटालों का खुलासा हो रहा है। कांग्रेस दिनदहाड़े लोगों को लूट रही है। आरोप है कि कांग्रेस उसी राशि का इस्तेमाल महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए कर रही है।”

उन्होंने कहा कि अगर ‘‘हम महाराष्ट्र को बचाना चाहते हैं, तो हमें कांग्रेस को दूर रखना होगा।’’

मोदी ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और वह यकीन के साथ कह सकते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा और राज्य के त्वरित विकास के लिए काम करेगा।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र जानता है कि विकास केवल महायुति गठबंधन के नेतृत्व में ही मुमकिन है।”

मोदी ने दावा किया कि महायुति सरकार के तहत महाराष्ट्र में विकास कार्यों की गति अभूतपूर्व रही है। उन्होंने कहा, “महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के ढाई साल हमारी परियोजनाओं को रोकने में बीते। यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पुरानी परंपरा है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय