Tuesday, May 6, 2025

संभल में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 12 से ज्यादा लोग घायल

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में रोडवेज और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बसों में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

 

 

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

 

जानकारी के अनुसार, हादसा नखासा थाना इलाके के संभल हसनपुर रोड स्थित सिंहपुर के पास हुआ। एक तरफ से यात्रियों से भरी रोडवेज बस आ रही थी, जबकि सामने से तेज रफ्तार में एक निजी बस भी आ रही थी। अचानक दोनों बसें आमने-सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

 

 

हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े। हादसे की जानकारी मिलने के बाद असमोली के सीओ कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के फुलौना रोड पर बरौला गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। बाइक पर चार लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।

 

 

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

 

घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें सुलतानपुर रेफर कर दिया था। मृतक की पहचान अयोध्या निवासी अभय यादव (20) के रूप में हुई थी। वहीं, घायलों की पहचान रवींद्र यादव (22), विनोद (21) और कौशल (21) के रूप में हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय