Monday, April 14, 2025

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई दो दिनों तक हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अब तक 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतकों में एक पिता-पुत्र की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या की गई और एक युवक की सुरक्षा बलों की फायरिंग में मौत होना बताया जा रहा है। हालात को काबू में करने के लिए शनिवार रातभर अर्धसैनिक बलों ने सूती और शमशेरगंज समेत कई संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और रविवार सुबह भी रूट मार्च जारी रहा।

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी-सीएम योगी के लिए वाराणसी में विशेष पूजा, चढ़ाई 45 फीट की तुलसी माला

 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार देर शाम को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आदेश दिया था कि मुर्शिदाबाद समेत राज्य के अन्य संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं। अदालत ने स्पष्ट कहा कि वह राज्य में हो रही तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं पर आंख मूंदकर नहीं बैठ सकती। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर स्थानीय स्तर पर पहले से मौजूद बीएसएफ के लगभग 300 जवानों के अतिरिक्त पांच और कंपनियों को तैनात किया है।

 

मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

उधर शनिवार रातभर अर्द्धसैनिक बल की टीमें हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त करती रहीं। बलों ने न सिर्फ निगरानी की, बल्कि पीड़ित परिवारों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने रविवार सुबह नौ बजे से संयुक्त रूट मार्च की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य लोगों में विश्वास बहाल करना और दोबारा किसी प्रकार की अफरा-तफरी को रोकना है। हालांकि मुर्शिदाबाद में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन अर्धसैनिक बलों की तैनाती, पुलिस की सक्रियता और हाईकोर्ट की सख्ती के चलते स्थिति पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम से बात कर बेटे शंकर के बारे में जानकारी ली, पवन कल्याण ने किया शुक्रिया अदा

तृणमूल सांसद खलीलुर रहमान ने जंगीपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक को इलाके के संवेदनशील क्षेत्रों की सूची सौंपी है, जिससे केंद्र और राज्य की संयुक्त टीमें समय रहते उचित कार्रवाई कर सकें। वहीं पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार स्वयं हालात का जायजा लेने शमशेरगंज पहुंचे और रात को खुद रूट मार्च में शामिल हुए।

डरे-सहमे लोग मालदा पहुंचे, बनाए गए राहत शिविर

धुलियान इलाके में फैली हिंसा से डरकर हिंदू समुदाय के कई लोग रात के अंधेरे में नदी के रास्ते से भागकर मालदा जिले के पल्लारपुर गांव पहुंचे। वहां एक अस्थायी राहत शिविर में उन्हें ठहराया गया है। इनकी संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। राहत शिविर में रह रहे लोगों का कहना है कि वे अभी भी डरे हुए हैं और वापस जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

राज्य पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

हिंसा प्रभावित इलाकों के लोगों का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर से लेकर रात तक पुलिस कहीं नजर नहीं आई। सुजीत घोषाल ने बताया कि दंगाइयों ने खुद मुझे कहा कि यह तो बस ट्रेलर है, असली फिल्म अब शुरू होगी। रात 11 बजे तक हम वहीं थे, लेकिन कोई प्रशासनिक सहायता नहीं मिली।धुलियान के एक दुकानदार ने कहा कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतरी और शनिवार तक हिंसा जारी रही। मेरी दुकान को दंगाइयों ने जला दिया। मेरी पत्नी और बच्चे डरे हुए थे। उन्होंने मुझसे बाहर न निकलने की गुहार लगाई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस भी डर के मारे घरों में छिप गई थी।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले- सपने हकीकत में बदल गए

मुख्यमंत्री की अपील, अफवाहों से बचने की सलाह

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियां धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं और राज्य में अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा ने कहा – लगातार हिंसा का शिकार बन रहे हैं हिंदू समुदाय के लोग

राज्य में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। भाजपा का दावा है कि धुलियान में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कम से कम 35 हिंदू दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री के अधीन काम कर रही पुलिस दंगाइयों को खुली छूट दे रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय