मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में रामपुर कांटे के समीप सड़क पर बाइक सवार युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी शिवम पुत्र अजीत बडसू गांव में होटल पर कारीगर था। शुक्रवार की रात को होटल बंद कर अपने साढू गौरव को बाइक से कैलाश नगर छोडऩे गया, उसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने शिवम की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सूचना मिली कि रामपुर काटे के समीप सड़क पर शिवम का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
परिजनों ने शिवम की हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने की आशंका जताई है। बताया कि शिवम की बाइक बडसू में एक दुकान के पास क्षतिग्रस्त खड़ी मिली है। उसके जूते करीब 500 मीटर दूर सड़क पर मिले। पुलिस घटना को हादसा मान रही है, जबकि परिजन हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने के आशंका जता रहे हैं। बताया गया है कि शिवम की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर होकर बुरा हाल हो गया है।