मोरना। बीते रविवार मोरना-ककरौली मार्ग पर चौरावाला गांव मे हुए सड़क हादसे मे घायल चौरावाला निवासी युवक की मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत परिवार मे मातम छा गया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी 38 वर्षीय हरेन्द्र उफऱ् मांगे पुत्र महावीर तथा राकेश पुत्र ज्ञान सिंह बीते रविवार को उस समय घायल हो गये थे। जब वह बाइक द्वारा मोरना से वापस लौट रहे थे तभी गांव स्थित ईदगाह के पास सामने से आ रहे एक केंटर से उनकी बाइक जा टकराई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था।
https://royalbulletin.in/samajwadi-party-district-office-hanging-at-the-district-office-will-be-allotted-in-1994/322508
गंभीर रूप से घायल मांगे का उपचार मेरठ अस्पताल मे चल रहा था, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। शनिवार की सुबह मांगे ने अपनी अंतिम सांस ली। दुर्घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। मांगे की मौत से परिवार मे मातम छा गया है। मृतक अपने पीछे पिता महावीर माता सुरेशो देवी पत्नी रजनी व तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। पिता महावीर मोरना चीनी मिल से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। महावीर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।