मुजफ्फरनगर – रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का बड़ा असर हुआ है। मुजफ्फरनगर से जाकर बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले चौकी प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस के स्थानान्तरण, ए.दिनेश कुमार बने गृह विभाग के विशेष सचिव
मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ की मीरापुर दलपत चौकी के प्रभारी विनोद कुमार मथुरा के निवासी हैं, आगरा में उनकी ससुराल है। उनके साले की बिटिया का रिश्ता उन्होंने बुलंदशहर के गुलावटी थाना क्षेत्र में कराया था।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
दिसंबर 2024 में हुई शादी में कुछ दिनों बाद से ही विवाद शुरू हो गया, जिसको लेकर विनोद कुमार के साले व उनके परिजनों का आरोप है कि विनोद कुमार के व्यवहार के चलते बिटिया का घर खराब हो रहा है ।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुजारी से वसूली 1.5 लाख की रंगदारी, योगी राज में संतो को भी नहीं बख्श रही पुलिस
इसी विवाद में 1 मई को चौकी प्रभारी विनोद कुमार बिना आला अफसरो को सूचित किए,बुलंदशहर पहुंच गए और पहले उन्होंने गांव में जाकर अपने साले व उनके परिजनों की गाड़ी में तोड़फोड़ की और फिर गुलावटी थाने में जाकर भी हंगामा किया जिसके बाद उनके विरुद्ध गुलावटी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।
इस संबंध में रॉयल बुलेटिन ने कल प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, देखें पूरा समाचार –
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी ग्राम अहरोडा में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर गए हुए थे और वहां से बिना किसी सक्षम अधिकारी को अवगत कराए और बिना अवकाश लिए वे बुलंदशहर चले गए थे। इसके विषय में जांच कराई गई तो उनका कृत्य पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला और अनुशासनहीनता का है, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन की अवधि में वह पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में रहेंगे और बिना किसी पूर्वानुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।