गाज़ियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को गाजियाबाद जिला अदालत पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा और दिल्ली का पानी रोकने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
राकेश टिकैत ने कहा कि यह विवाद नया नहीं है, बल्कि किसान आंदोलन के समय से ही पानी को लेकर तनातनी चली आ रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि वह हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वाला पानी न रोके, क्योंकि इससे इन राज्यों के किसानों को भारी परेशानी होगी।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
टिकैत ने कहा कि “पानी पर हर व्यक्ति का हक है। अगर ऐसा होता रहा तो किसानों के बीच आपसी टकराव की स्थिति पैदा होगी, जिसका नुकसान किसान संगठनों को उठाना पड़ेगा। पानी के इस विवाद को या तो अदालत हल करे या फिर सरकारें आपसी बातचीत से इसका राजनीतिक समाधान निकालें,”
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
जब पत्रकारों ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर सवाल किया तो राकेश टिकैत ने स्पष्ट कहा, “हम भारत सरकार के साथ हैं। पाकिस्तान को लेकर सरकार को जो भी कठोर कदम उठाने हों, वह उठाए। यह सरकार का आंतरिक मामला होता है, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जाता। देश चाहता है कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”
टिकैत ने आगे कहा कि, “अगर ज़रूरत पड़ी, तो किसान आंदोलन में जो ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचे थे, वही ट्रैक्टर इस बार मिट्टी लेकर चलेंगे और पानी बंद करना भी जानते हैं। किसान जानता है कि पानी तकनीकी रूप से कैसे रोका जा सकता है। लेकिन यह स्थिति न आए, इसलिए सरकारों को जल्द हल निकालना चाहिए।”